Rajasthan Weather Update: उदयपुर संभाग में अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, किन जिलों में भारी बारिश की संभावना?
Rajasthan Weather News: बिपरजॉय तूफान के बाद से उदयपुर संभाग में मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई है. यहां पिछले 2 दिनों से बारिश का दौर जारी है.
![Rajasthan Weather Update: उदयपुर संभाग में अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, किन जिलों में भारी बारिश की संभावना? Rajasthan Weather Update heavy entry of monsoon in udaipur division now yellow alert for three day ANN Rajasthan Weather Update: उदयपुर संभाग में अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, किन जिलों में भारी बारिश की संभावना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/e61784e6da925388164b7209ae7c31af1688027465222127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Weather Update Today: अरब सागर से उठा बिपरजॉय तूफान उदयपुर में शुरू हुआ बारिश का दौर थम नहीं रहा है. कुछ दिन मौसम खुला होने के बाद मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई है. पिछले दो दिनों से बारिश का दौर है वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार से आगामी तीन दिनों तक उदयपुर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यानी मेघगर्जन के साथ यहां भारी बारिश होगी. इसका असर गुरुवार सुबह से ही दिखने लगा. सुबह से ही बादल छाए रहे और 11.30 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ. करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई और फिर बूंदाबांदी में बदल गई. वहीं घने बादल भी छाए रहे.
झीलों में बन गई आवक, ऐसा जून में पहली बार हुआ
झील उदयपुर की धड़कन कही जाती है. झीलें कैचमेंट में बारिश हो तब ही भरती है, यानी शहर के आसपास के क्षेत्र में. इसलिए शहरवासी यह तक मनोकामना करते हैं कि भले ही शहर में बारिश कम हो लेकिन कैचमेंट में ज्यादा होनी चाहिए. इस मानसून की धमाकेदार एंट्री भी ऐसी ही हुई है. आसपास के जलाशय मदार और सीसारमा नदी अच्छे प्रवाह के साथ बह उठी जिससे फतहसागर और पिछला, दोनों ही झीलों में पानी आना शुरू हो गया. बड़ी बात यह है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जून माह में ही दोनों झीलों में पानी की आवक शुरू हुई. झीलों की क्षमता की बात करें तो फतहसागर 13 फिट और पिछोला 11 फिट की भराव क्षमता है.
संभाग के भी यही हाल, सभी जगह तेज बारिश
उदयपुर संभाग में राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले आते हैं. सभी जगह आगामी तीन दिनों तक येलो अलर्ट है. यानी निगरानी रखने की सलाह दी गई है. संभाग के सभी जिलों में पिछले दिन से बारिश हो रही है. इन सभी मे डूंगरपुर में ज्यादा हुई है. यहां सभी तीनों मुख्य बांधो में पानी आया है. वहीं बारिश इतनी तेज हुई कि बाजारों में सड़क जलमग्न हो गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)