(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
Rajasthan Weather: पिछले कुछ दिनों से लगातार राजस्थान में मौसम बदला हुआ है, तेज बारिश और आंधी चल रही है. वहीं कुछ इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम (Rajasthan Weather) बदला हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग जयपुर के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि आज दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज राज्य के कुछ भागों में सक्रिय हो चुका है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं. उपरोक्त मौसमी तंत्रों के प्रभाव से आज बीकानेर सम्भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन बेहद खतरनाक है. बारिश और अंधड़ की स्थिति बनी रहेगी.
शेखावाटी क्षेत्र में आज व कल भारी बारिश
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिनों के दौरान तेज अंधड़ 50-70 Kmph, तेज बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में आज व कल भारी बारिश होने की सम्भावना है. आगामी तीन दिन उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़ 50-70 Kmph, बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है.
इन जिलों के ऑरेंज और येलो अलर्ट
बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, पुरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज़ अंधड़ ( 60-70Kmph gusty up to 80Kmph) चलने की संभावना है. जिसके चलते कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं .उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, चित्तोडगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज़ अंधड़ 40-50Kmph चलने की संभावना है. कमजोर संरचनाएं, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, आदि को आंशिक नुकसान हो सकता. मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रुकना और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें