Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर से झमाझम बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जमकर बरस सकते हैं बादल, जानें मौसम का हाल
राजस्थान के कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी और कुछ में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने 14 सितंबर से 17 सितंबर तक राजस्थान के कई इलाकों में अति भारी बारिश का अलर्ट किया है. यहां कोटा, उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग की चेतावनी जारी होने के साथ ही प्रदेश भर के कई इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है. जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है और तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
जयपुर मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा, गुना, मध्य प्रदेश के मध्य भागों, पेंड्रा रोड़, जमशेदपुर, दीघा और वहां से बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर में दबाव का क्षेत्र बनाकर गुजर रही है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और सामावर्ति अफगानिस्तान के ऊपर सतह में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मौजूद है. यही कारण है कि प्रदेश में मौसम बिगड़ने लगा है.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी के अनुसार 14 सितंबर को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, करोली, जोधपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़ और 15 सितंबर को भरतपुर व धोलपुर में अति भारी बारिश की संभावना है. वहीं पाली, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, झालावाड़, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा, अलवर, अजमेर में बारिश की चेतावनी है. जबकि 16 को धौलपुर, बारां, भरतपुर,करोली में बारिश की चेतावनी है. वही 17 सितम्बर को धोलपुर ओर भरतपुर में बारिश की चेतवानी है.
यहां अति भारी बारिश की चेतवानी
मौसम विभाग की माने तो 14 से 17 सितंबर के बीच प्रदेश का अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा. जबकि 14 व 15 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी और कुछ में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी क्षेत्र में बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी हुई है. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में 17 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: राजस्थान में वाहन मालिकों को बड़ी राहत, ई-रवन्ना चालान पर 90 फीसदी तक की छूट