Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम विभाग ने 1 हफ्ते तक येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में अलर्ट के अनुसार अच्छी बारिश होगी. विभाग ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को सचेत रहने की चेतावनी दी है. इस एक हफ्ते के दौरान प्रदेश के सभी जिलों का तापमान अधिकतम 35 डिग्री न्यूनतम 24 डिग्री रहेगा.
वहीं इस बारिश होने के साथ ही प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. चेतावनी के अनुसार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. बता दें कि दो दिन पहले हुई बारिश से प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
भारी बारिश का अलर्ट जारी
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 8 जुलाई से 14 जुलाई तक प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. 8 जुलाई को झालावाड, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही राजसमन्द, चितोडगढ़ जिलों में तीव्र मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी का अनुमान जताया गया गया था. जबकि करौली, दौसा, जयपुर, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, कोटा जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना है. वहीं जालौर जिले में तीव्र मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश का अनुमान है. जैसलमेर, बाड़मेर, पाली जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी है.
आज यहां हो सकती है बारिश
जबकि 9 जुलाई यानी आज राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे ही बूंदी, कोटा, सिरोही जिलों में बादलों की तेज आवाज के साथ भारी बारिश की आशंका है. बारां, झालावाड़ जिलों में वज्रपात के साथ अति भारी वर्षा रहेगी. जबकि जालौर जिलों में तीव्र मेघगर्जन वज्रपात के साथ भारी वर्षा की संभावना है.
10 जुलाई को इन जिलो में चेतावनी
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई को राजसमंद, बारां, झालावाड़, कोटा, अलवर, भरतपुर धोलपुर जिलों में तेज वज्रपात की चेतावनी है. अजमेर जिले में भारी अति वर्षा के साथ तीव्र मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना है. झालावाड़, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही राजसमंद, चितौड़गढ़ जिलों में तेज बदलो की आवाज के साथ वज्रपात के साथ भारी वर्षा की होगी. जबकि करौली, दौसा, जयपुर, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, कोटा जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ चितौड़गढ़, उदयपुर, झालावाड़ जिलों में तीव्र में भारी बारिश हो सकती है. इसी तरह उसी दिन बूंदी, झुझुनूं, सीकर, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालौर, गंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर में भी चेतावनी है.
11 से 14 जुलाई इन जिलो में बारिश
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 11 जुलाई से 14 जुलाई के बीच प्रदेश के कई जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने और भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. 11 जुलाई को बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही राजसमंद, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, अजमेर जिलों में तेज बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसी तरह 12 से 14 जुलाई तक प्रदेश में झुंझुनूं, सीकर, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़ जिलों में मेघगर्जन वज्रपात की संभावना है. झालावाड़, बासवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों में तीव्र मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी वर्षा की संभावना है. वहीं राजसमंद, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी हैं.
ये भी पढ़ें