Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश और धूल भरी आंधी से प्रदेश का मौसम बदल गया है. कई इलाकों में 40 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी चली है. गुरुवार की देर रात से मौसम में बदलाव की संभावना जतायी गयी थी.


अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है. सीकर में रिहायशी इलाके में एक मोबाइल टावर गिर गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसके बेटे के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. मौसम विभाग ने राज्य में 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान जैसलमेर में 28.2 मिलीमीटर, उदयपुर में 25.3 मिमी, प्रतापगढ़ के छोटी सादडी में 23 मीटर, उदयपुर के सराडा में 22 मिमी, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेडा में 20 मिमी, रेलमगरा में 16 मिमी, राजसमंद के हुरडा में 13 मिमी और अन्य कई स्थानों पर 10 मिमी से एक मिमी तक बारिश दर्ज की गई.


दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने का है अनुमान
विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के प्रभाव से बारिश-आंधी और ओलावृष्टि से गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, कोटा, सीकर, जैसलमेर, चूरू समेत कई शहरों का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने का भी अनुमान है.


मौसम विभाग ने राजस्थान में 3 दिन के लिए अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिन तक राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जिसके कारण मौसम में बदलाव हुआ है. राज्य में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां बिल्कुल उपयुक्त हैं. तूफान और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है.


मौसम में बदलाव से लोगों को राहत मिली
पिछले एक महीने से ज्यादा समय से राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग लू से बेहाल हैं. मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत मिली है. आपको बता दें कि इस बार मानसून समय से एक दिन पहले ही केरल पहुंच गया है और दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश शुरू हो गई है. पूर्वी भारत और बंगाल में भी बारिश हो रही है. अगले 3 दिनों में राजस्थान और हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान SI भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी का ताबड़तोड़ एक्शन, 3 महिला ट्रेनी समेत सात गिरफ्तार