Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश भर के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. उदयपुर संभाग की बात करें तो उदयपुर सहित अन्य जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. यही नहीं मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं भी चल रहीं हैं. इस बीच उदयपुर संभाग में बिजली गिरने से पांच लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक शख्स की मौत हो गई है.
वहीं अब मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें भी लगातार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिले में तेज बारिश हुई. यहां बारिश से पहले उमस ने लोगों को काफी परेशान किया, लेकिन शाम तक दोनों ही जिलों में तेज बारिश हुई. वहीं बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया, लेकिन जनहानि होने की बात भी सामने आई.
चित्तौड़गढ़ में बिजली गिरने से शख्स की मौत
चित्तौड़गढ़ जिले में एक दिन पहले डूंगला के सेठवाना गांव में 42 वर्षीय सुरेश लाल की बिजली गिरने से मौत हो गई. चित्तौड़गढ़ जिले के ही बस्सी सोनगरा क्षेत्र में एक किसान परिवार खेती कर रहा था. बारिश होने के कारण परिवार के पांच सदस्य पेड़ के नीचे गए, तब तक अचानक बिजली गिरी जिससे सभी घायल हो गए.