(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट जारी
Weather News: मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र कोटा संभाग पर बना होने से पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश हो रही है. पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है.
Rajasthan Weather News: राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अति गहरा कम दबाव का क्षेत्र कोटा संभाग और मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. जोधपुर संभाग में आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और बिजली कड़कने के साथ बारिश का दौर भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र कोटा संभाग पर बना होने से पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश हो रही है.
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
साउथ राजस्थान में तेज और अतिवृष्टि देखने को मिलेगी. पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. 16 अगस्त को सबसे ज्यादा बारिश डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही और आसपास के जिलों में हो सकती है. उदयपुर, जोधपुर संभाग के पाली, सिरोही, जालौर में अतिवृष्टि की संभावना बनी रहेगी. जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में 24 घंटों के दौरान बादल बरस सकते हैं.
18 अगस्त को दबाव कम होने के बाद मिलेगी राहत
जोधपुर संभाग के कई जिलों में 48 घंटे का बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 18 अगस्त को धीरे-धीरे दबाव कम होने के बाद बारिश से राहत मिलेगी. अति गहरा कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान से आगे बढ़ेगा. इसके कारण अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान तक भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो जाएगी. जोधपुर संभाग के कई जिलों में 48 घंटों में करीब 150 से 200 मिलीमीटर रेनफॉल देखने को मिलेगा. बूंदी में भारी बारिश के कारण जलजमाव से लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को बारिश से राहत 18 अगस्त के बाद मिलने की उम्मीद है.