Rajasthan Weather Update: राजस्‍थान (Rajasthan) में मानसूनी (Monsoon) बारिश का दौर जारी है.  बीते 24 घंटे में कई जगह भारी तो ज्यादातर इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के अनुसार सोमवार सुबह तक बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर बारिश अजमेर (Ajmer) में दर्ज की गई है. इसके अलावा टोंक के अलीगढ़ में सात सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के आसींद में छह सेंटीमीटर बारिश हुई है.


वहीं प्रतापगढ़ में पांच सेंटीमीटर, करौली के सपोटरा और जयपुर के बस्‍सी में चार-चार सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. इस दौरान राज्‍य के बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, राजसमंद, झालावाड़, सिरोही, डूंगरपुर, गंगानगर, बीकानेर, नागौर और जालौर जिलों में अनेक जगह हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश हुई. वहीं राजधानी जयपुर में हल्‍की-फुल्‍की फुहारों के साथ सोमवार सुबह भी बादल छाए रहे. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन (कम दबाव वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा) अभी राज्य के दक्षिणी भागों से होकर गुजर रही है.


ये भी पढ़ें- Rajsamand News: इस गैंग ने प्रोपर्टी डीलर का अपहरण कर मांगी थी लाखों की फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा


मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन की वजह से अगले दो दिनों तक राज्य के दक्षिणी भागों में मानसून विशेष सक्रिय रहेगा. इस दौरान जोधपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है, जबकि भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहेगा. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan RAS Transfer: राजस्थान में 27 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर, 11 एसडीओ भी बदले गए