राजस्थान के इन संभागों के लिए अलर्ट जारी, चार-पांच दिनों में बदलेगा मौसम का मिजाज
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम कहीं-कहीं पर हल्की बारिश तो कहीं पर बढ़ा तापमान. आगामी 5 दिन राज्य में गर्मी से राहत रहने की संभावना जताई गई है.
Rajasthan IMD Update: राजस्थान के मौसम में तेजी से बदलाव आ गया है. पिछले 15 मार्च से लगातार यहां मौसम में बदलाव आ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार यहां पर आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव दिखेगा. पिछले 24 घंटें में बीकानेर, कोटा व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है.
सर्वाधिक बारिश रायसिंहनगर, गंगानगर में 16.2 मिमी दर्ज की गई, पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज हुई है. गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. इससे प्रदेश में बढ़ रहे तापमान में गिरावट आएगी. इसका असर यहां पर पड़ता दिखाई दे रहा है.
सरकार भी मौसम विभाग की रिपोर्ट पर अलर्ट है. मौसम में चार-पांच दिनों तक बदलाव देखने को मिलेगा. अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दिनांक 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है. आगामी 5 दिन राज्य में हीट वेव नहीं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ( औसत के आसपास ) दर्ज होने की प्रबल संभावना है.
मौसम में आ रहा है बदलाव
राजस्थान के गांव में जहां एक तरफ गेहूं की कटाई चल रही है. वहीं, तापमान में आई गिरावट के साथ असर पड़ सकता है. पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव आ रहा है. माहौल जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री (औसत से 3-5 डिग्री ऊपर) दर्ज किया गया है. शेष भागों में अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया था. सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज.
अचानक तेज हवा और हल्की बारिश हुई थी
जैसलमेर व फलौदी क्षेत्र में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज होने की संभावना बताई गई थी. एक नए पश्चिमी विक्षोभ 29-30 मार्च को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं 30-40Kmph और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई थी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: राजस्थान में इन लोकसभा सीटों पर बढ़ा 'भितरघात' का डर, जानिए क्या हैं हालात?