Rajasthan Weather Today 10 December 2022: राजस्थान (Rajasthan) में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही राजस्थान में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट हुई है. ऐसे में कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक लगातार उत्तरी हवा चलने से तापमान में गिरावट होने की भी संभावना है.
इन जिलों में इतना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, चूरू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है.
तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान
इस बीच मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि शनिवार को मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. वहीं 11-12-13 दिसंबर को दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी संभावना है. इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़कर आज तमिलनाडु-पुडुचेरी तट और आसपास के दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट की ओर आगे पहुंचने का पूर्वानुमान है. वहीं राजस्थान के अलग-अलग जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम से खराब' श्रेणी में दर्ज हो रहा है.
ये भी पढ़ें-