Rajasthan Weather Update: सर्द पहाड़ी हवाओं से बढ़ने वाली है ठिठुरन, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Rajasthan Weather Report: पहाड़ों से चलने वाली ठंडी बर्फीली हवाओं की दिशा अब उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की तरफ हो गई है. इसका असर अगले कुछ दिनों में राज्य में और भी देखा जा सकेगा.
Rajasthan Weather News: नवंबर का महीना बीतने के साथ ही राजस्थान (Rajasthan Weather Report) में ठंड बढ़ती जा रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असरा पूरे राज्य में देखा जा रहा है. राज्य के तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर अब राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में भी दिखेगा. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है. ज्यादातर जिलों में तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग ने रात के समय ठंड और बढ़ने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक इस महीने के अंत तक पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक भी आ सकता है.
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर
बुधवार को हनुमानगढ़ में तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था और यह प्रदेश में सबसे ठंडा जिला रहा. बता दें कि पहाड़ों से चलने वाली ठंडी हवाओं की दिशा अब उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की तरफ हो गई है जिसका असर अगले कुछ दिनों में और भी देखा जाएगा. इस समय हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बीकानेर संभाग में बारिश की भी संभावना जताई है. अगले तीन दिन तक पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क ही बना रहेगा. नवंबर के अंत तक तापमान गिरोगा, वहीं दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
कहां कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर में आज यानी गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा. शुक्रवार और शनिवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आ सकती है और यह 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं होगा. जयपुर में अगले 6 दिनों तक आसमान साफ रहेगा. वहीं हनुमानगढ़ जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जोधपुर में आज और अगले दो दिन तक न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हनुमानगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.