Rajasthan Weather: नवंबर का महीना शुरू होते ही राजस्थान में तापमान धीरे-धीरे नीचे जा रहा था हालांकि पिछले दो दिनों में राज्य के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहां मौसम (Rajasthan Weather Update) में अभी उतार चढ़ाव नजर आ रहा है. राज्य में नवंबर के दूसरे सप्ताह से सर्दी बढ़नी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों यानी सोमवार और मंगलवार से ही ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसकी वजह उत्तर पश्चिमी हवाएं हैं. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से भी मौसम में बदलाव होगा और रात का तापमान गिरेगा. 


होने वाली है बारिश
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने राज्य कुछ हिस्सों में 8 और 9 नवंबर को बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. इस बारिश की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. बता दें कि बारिश का एक फायद ये होगा कि एयर क्वालिटी थोड़ी ठीक होगी क्योंकि इससे एक्यूआई नीचे जाएगा. एनसीआर से सटे राज्य के जिलों में अभी वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ है. कई जिलों में स्थिति गंभीर हो गई है. जयपुर समेत कुछ जिलों में एक्यूआई काफी ऊपर चला गया है. 


नवंबर में नहीं होगी शीतलहर
राज्य के कई इलाकों में अभी तापमान सामान्य ही बना हुआ है लेकिन इस महीने के अंत तक तेज ठंड पड़ेगी. यह सर्दी दिसंबर और जनवरी के महीने में और बढ़ जाएगी. वहीं तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरा भी पड़ेगा लेकिन नवंबर में राज्य में शीतलहर नहीं होगी. मौसम विभाग ने राज्य में आज भी हल्के बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. आज राज्य में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजधानी जयपुर में आज आसमान साफ रहेगा. जयपुर में अगले तीन दिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.


Rajasthan News: सूझबूझ दिखाकर बाल विवाह का दंश झेलने से बची छात्रा, स्कूल की प्रिंसिपल को खत लिखकर बताई आपबीती