Jaipur News: राजस्थान में अभी कड़ाके की ठंड का एहसास नहीं हो पा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इससे लोगों को दिसंबर में फरवरी जैसा फील आ रहा है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले कुछ दिन तक मौसम ऐसे ही बना रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान फतेहपुर सीकर रहा. वहां का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.फतेहपुर सीकर के अलावा चुरू का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गुरुवार को मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग को उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इससे ठंड बढ़ जाएगी.राजस्थान का तापमान आज 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
कैसा रहेगा राजधानी जयपुर का मौसम
आइए देखते हैं कि आज प्रदेश के प्रमुख शहरों का मौसम कैसा रहेगा. सबसे पहले बात करते हैं राजधानी जयपुर की. विभाग के मुताबिक आज राजधानी का आसमान आमतौर पर साफ रहेगा, लेकिन कहीं कहीं बादल छाए रह सकते हैं. राजधानी का तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं श्रीगंगानगर में तापमान आठ से 26 डिग्री डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं चुरू का पारा और गिरने का अनुमान लगाया गया है. वहां न्यूनतम तापमान चार और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बुधवार को चुरू का न्यूनतम तापमान 4.6 रिकॉर्ड किया गया था.
झीलों की नगरी उदयपुर का मौसम
जोधपुर का तापमान 12 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है तो बीकानेर का तापमान आठ से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं जैसलमेर का तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक झीलों के शहर उदयपुर का तापमान 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. कोटा का तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें
Jaipur News: बाल सुधार गृह से 6 नाबालिग अपराधी फरार! हत्या, रेप जैसे हार्ड क्राइम में शामिल