Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है तापमान, जानिए कैसा रहेगा आज आपके शहर का मौसम
Rajasthan Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने आज के लिए किसी जिले के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार से प्रदेश के कुछ जिलों का मौसम बदल सकता है.
जयपुर: राजस्थान में सर्दी अब कमजोर पड़ने लगी है. राजधानी जयपुर और प्रदेश के कई अन्य शहरों में पारा ऊपर चढ़ा है. इससे सर्दी में कमी दर्ज की गई है. पूरे प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. हालांकि राज्य के उत्तरी हिस्से में कहीं कहीं घना तो कहीं अति घना कोहना छाया रहा. चूरू और सीकर जहां पिछले दिनों जहां सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा था, वहां का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस और 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस तो अधिकत तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
प्रदेश में कबसे बदल सकता है मौसम
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने गुरुवार के लिए प्रदेश के किसी भी जिले के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार से प्रदेश के कुछ जिलों का मौसम बदल सकता है. कई जगह शीतलहर चलने और पाला गिरने का अनुमान लगाया गया है.
कैसा रहेगा राजधानी जयपुर का मौसम
वहीं अगर तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में आज पारा 13 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. आसमान साफ रहेगा, कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं.श्रीगंगा नगर में पारा सात से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यहां भी आसमान साफ रहेगा, कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं.चुरू अभी प्रदेश के सबसे ठंडे स्थानों में से एक बना हुआ है. यहां गुरुवार को मौसम छह आसमान साफ रहेगा, कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं.यहां तापमान छह डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीट रह सकता है. जोधपुर में पारा 12 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है. बीकानेर में पारा आठ से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जैसलमेर में पारा 13 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. उदयपुर में तापमान 12 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. कोटा में आज पारा 14 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
Bharatpur School News: कड़कती धूप निकलने से लोगों को मिली राहत, गुरुवार से खुलेंगे जिले के सभी स्कूल