भीषण गर्मी और लू के बीच राजस्थान सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
Jodhpur Weather Update: राजस्थान के जिलों में चिकित्सा संस्थान वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. अधिकारी समन्वय स्थापित कर हीटवेवेव से बचाव, जांच, दवा और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. आसमान से आग बरस रही है. स्वास्थ्य महकमे को सरकार ने अलर्ट कर दिया है. हीटवेव प्रबंधन के तहत अस्पतालों में स्वास्थ सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. जिलों में चिकित्सा संस्थान वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
चिकित्सा संस्थान वार नोडल अधिकारी समन्वय स्थापित कर हीटवेवेव से बचाव, जांच, दवा और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
नोडल अधिकारी रोजाना अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. साथ ही अस्पताल में आवश्यकताओं की संबंध में जिला कलेक्टर को जानकारी देंगे. निदेशक जनस्वास्थ्य ने बताया कि लू से रविवार को प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है. उन्होंने बताया कि अजमेर के शरण गांव निवासी 40 वर्षीय मोती सिंह बिहारी मजदूर थे. शनिवार को रूपनगढ़ गांव में पत्र भरते समय अचानक तबियत बिगड़. मोती सिंह को सीएचसी रूपनगर लाया गया.
हीटवेव प्रबंधन के तहत नोडल अधिकारियों की तैनाती
स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल किशनगढ़ रेफर किया गया. प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन के अनुसार उपचार देते हुए रोगी को एंबुलेंस से किशनगढ़ रवाना किया गया. लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर हीटवेव प्रबंधन एवं मौसमी बीमारियों को लेकर 27 व 28 मई को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.
विभाग की 27 मई को बैठक में हीटवेव प्रबंधन और मौसमी बीमारियों के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लेंगे. 28 मई को चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. नोडल अधिकारियों को जिला प्रशासन के समन्यव बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया है.
अशोक गहलोत का बड़ा दावा, 'राजस्थान के रिजल्ट तो अच्छे आएंगे ही, देश में...'