Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने का अनुमान
Weather News: राजस्थान में मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ती दिखाई दे रही है. 15 सितंबर के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा.
Rajasthan Weather News: राजस्थान में मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ती दिखाई दे रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में जन जीवन पटरी पर आने लगी है. पानी निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. भारी बरसात के बाद अब एक बार फिर मौसम शुष्क होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले छह दिनों तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा. तापमान के 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है. 15 सितंबर के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. अजमेर और कोटा संभाग में 31 अगस्त और 1 सितंबर को कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा.
तापमान के 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान
2 सितंबर को भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभागों में आसमान पर बादल छाने के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. बीकानेर संभाग में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. 3 सितंबर को कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ जगहों पर छिटपुट बरसात होने का अनुमान लगाया गया है. 4 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तापमान अधिकतम 36 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है.
Aadhaar Card: 'अरे भाई मैं तो आधार हूं', कोटा में कठपुतलियों के जरिए अनूठा जागरुकता अभियान
मौसम विभाग की तरफ से नहीं हुई चेतावनी जारी
मौसम विभाग के अनुसवार बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी भी नहीं दी गई है. बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक उदयपुर में भी ज्यादातर समय मौसम शुष्क रहेगा. राजस्थान में अधिकतम तापमान 32 डिग्री से लेकर 36 डिग्री तक अधिकांश जिलों में रहेगा. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया जा रहा है.
JEE Advanced 2022: जेईई-एडवांस्ड के क्वेश्चन पेपर जारी, इस तारीख को आएगा Provisional Answer Key