Rajasthan MP Weather Update: राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव नजर आ रहा है. इस सीजन प्रदेश के कई जिलों में समय से पहले मानसून ने एंट्री की थी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में मानसून कमजोर पड़ गया है. मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ खिसक गया है, जिससे 15 अगस्त के बाद ही बारिश के आसार जताये जा रहे हैं. 


मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के लिए जिम्मेदार ट्रफ सिस्टम 19 अगस्त के बाद ही अपने सामान्य स्थिति में आएगी, उसके बाद ही प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने इस बार अगस्त में सामान्य से कम बारिश होने संभावना व्यक्त की है. बीते 24 घंटों मौसम के मिजाज में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिला हैं, अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहा है. 


मानसून पर ब्रेक लगने से गर्मी और उमस बढ़ी


शुक्रवार (11 जुलाई) राजधानी जयपुर, श्रीगंगानगर, चुरु, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, उदयपुर, कोटा सहित अधिकतर जिलों में आसमान पर हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. मानसून पर ब्रेक लगने से कई जिलों में सामान्य तापमान में मामूली बदलाव देखना को मिला, जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई है. 


मध्य प्रदेश मौसम अपडेट


राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश में भी बारिश पर 14 अगस्त तक बारिश होने के आसार नहीं हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश के लिए जिम्मेदार ट्रफ सिस्टम हिमालय की तलहटी में खिसकने से पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में झमाझमा बारिश होने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं होने से, अगस्त के दूसरे हफ्ते में मौसम शुष्क रहेगा.


दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबकि, लोकल सिस्टम बनने से गुरुवार (10 अगस्त) को खरगोन में सवा इंच बारिश दर्ज हुई, वहीं इस दौरान उज्जैन और धार में भी हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 48 घंटे में के दौरान ट्रफ लाइन खिसकने से परिस्थितियां तेजी से बदली हैं, इस वजह से मध्य भारत में बारिश कम हो गई है. 


इन जिलों में हुई बारिश


मौसम विभाग ने भले ही अगले 14 अगस्त तक बारिश होने की कम संभावना जताई है, लेकिन बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में मामूली बारिश दर्ज की गई. इस बारिश से लोगों ने गर्मी और उमस से राहत की सांस ली है. बीते 24 घंटे में राजधानी भोपाल में हल्की बूंदाबांदील हुई, तो वहीं रतलाम में 0.11 इंच, सीधी में 0.03 इंच, मलाजखंड में 0.01 इंच बारिश दर्ज की गई. मध्य प्रदेश में अब तक औसत से अधिक 22.92 इंच बारिश चुकी है. 


ये भी पढ़ें: Mahakal News: उज्जैन में बनेगी 2000 कमरों की धर्मशाला, सावन के सोमवार को महाकाल के भक्त बना रहे हैं ये रिकॉर्ड