(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम ने फिर ली करवट, कई जिलों में गरज के साथ होगी बारिश, जानें- अपने शहर का हाल
Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में लोगों को गर्मी से आज राहत मिलने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय होने के कारण कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
Rajasthan Weather Forecast: पश्चिमी राज्य राजस्थान (Rajasthan) में एकबार फिर मौसम बदलने की संभावना है और कई स्थानों पर बारिश (Rain) के आसार हैं जिससे बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) का असर देखने को मिलेगा जिससे अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं. फिलहाल राजधानी जयपुर (Jaipur) और जोधपुर (Jodhpur) समेत कई जिलों में बादल घिरे हुए हैं और मौसम में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने 28 और 29 अप्रैल को प्रचंड तूफान आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और सिरोही में गरज के साथ बारिश के आसार हैं. इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो मंगलवार को राजस्थान के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमन 30 डिग्री से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
वहीं, 27 अप्रैल को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझनूं, करौली, कोटा,प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में गरज के साथ बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी.
ऐसा रहेगा इन प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी जयपुर में हल्के बादल घिरे हुए हैं और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आद्रता का स्तर 44 प्रतिशत रहेगा. श्रीगंगानगर में तापमान 20 से 38 डिग्री सेल्सियस, चुरु में 21 से 36 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 22 से 37 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 22 से 37 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में तापमान 25 से 38 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 21 से 34 डिग्री सेल्सियस, और कोटा में तापमान 23 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इन सभी स्थानों में आसमान में बादल घिरे रहेंगे.