Rajasthan Ka Mausam:  नए साल (New Year) शुरु होने से पहले राजस्थान (Rajasthan) में सर्दी का सितम बढ़ गया है. राज्य में कई जगहों पर शुक्रवार रात पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया, तापमान में गिरावट से प्रदेश ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं बीती रात चूरू (Churu) प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


राजस्थान के जिलों में ठंड का ये है हाल


मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार रात पिलानी में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 3.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 4.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, करौली और सीकर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, संगरिया में 5.5 डिग्री, गंगानगर में 6.3 डिग्री, जैसलमेर में 6.8 डिग्री और फलोदी में 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया. राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पाट में से एक माउंट आबू हिल स्टेशन में पारा लगातार दूसरे दिन जीरो डिग्री दर्ज किया गया.


मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए जारी की शीतलहर की संभावना, बढ़ सकती है ठंड


विभाग के मुताबिक, गंगानगर में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान घटकर 15.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं, राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह राजस्थान के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञानियों ने गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और सीकर में अगले कुछ दिन शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है.


जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचने लगेंगी. जिससे नए साल के मौके पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, इससे पूरे प्रदेश में ठंड के साथ ठिठुरन बढ़ जाएगी.


कोहरे के कारण के विजिबिलिटी में आई गिरावट


पूरे राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है. प्रदेश के झुंझुनूं, सीकर, अलवर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू सहित कई जिलों में सुबह कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी में गिरावट देखी गई. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ें:


Politics Over Paper Leak: किरोड़ी लाल मीणा ने की पेपर लीक की CBI जांच की मांग, CM गहलोत पर लगाए ये आरोप