Rajasthan Weather Update: देश में फरवरी के महीने में भी ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं राजस्थान में भी एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. एक बार फिर राज्य में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में 4 फरवरी को हल्की से बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. मंगलवार को जारी किए गए एक पूर्वानुमान में, जयपुर मौसम कार्यालय ने कहा कि बारिश से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. राज्य में पिलानी अभी तक सबसे ठंडा रहा है. जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


कई इलाकों में छाया कोहरा


वहीं जयपुर मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ को छोड़कर अधिकांश इलाकों में जहां तेज धूप दिखाई देती है, वहां सुबह-सुबह कोहरा देखा गया. हालांकि पिछले चार दिनों में तेज धूप के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि हुई है.


जयपुर की बात करें यहां पर लोगों को ठंड से राहत मिली है. यहां न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से लगभग 4 डिग्री ज्याद था. इसके बाद दोपहर में तेज धूप हुई और अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन गुरुवार को बारिश होने की वजह से शुक्रवार से फिर से न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है.


फतेहपुर में तापमान रहा 11.2 डिग्री सेल्सियस


इसी तरह राज्य के बाकी हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. जयपुर मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने ये भी कहा कि राज्य से कड़ाके की ठंड की स्थिति लगभग गायब हो गई है क्योंकि फतेहपुर जैसे स्थानों पर, जहां आमतौर पर न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे होता है, सोमवार को इसका न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस था.


ये भी पढ़ें-


उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा, बीजेपी ने किया पलटवार


Union Budget 2022: बजट में महाराष्ट्र को मिले 5 हजार करोड़, डिप्टी सीएम अजित पवार बोले 'महाराष्ट्र के साथ हुआ अन्याय'