Rajasthan Weather: बारिश के बाद लोगों को गर्मी से मिली राहत, आगे भी बरसात की संभावना, जानें मौसम विभाग ने क्या बताया
Rajasthan Rain: आज पुनः बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग के भागों में बादल छाए रहने व मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अचानक से मौसम का मिजाज नरम हो गया है, जयपुर में हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बाड़मेर (25mm) में जबकि पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ (28mm) दर्ज की गई है.
तापमान में भी आई गिरावट
वहीं अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक तापमान बीकानेर (37 डिग्री सेल्सियस) (सामान्य से 4 डिग्री कम) जबकि पूर्वी राज के कोटा में 37.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 4 डिग्री कम) दर्ज किया गया है. अधिकांश स्थानों पर तापमान औसत से 4 से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रहा है.
इन क्षेत्रों में आज बारिश होने की संभावना
आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज पुनः बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग के भागों में बादल छाए रहने व मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है.
30 अप्रैल को कुछ भागों में आंधी-बारिश की संभावना
30 अप्रैल को भी राज्य के कुछ भागों में आंधी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. 1 मई को तंत्र का प्रभाव कुछ कम होगा. हालांकि, राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में आंधी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से सक्रिय होने से एक बार पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में 2-3 मई को बढ़ोतरी होगी. आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किए जाएंगे. मौसम विभाग ने हीटवेव की संभावना से भी इंकार किया है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ. राधे श्याम शर्मा का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी मौसम में और बदलाव होगा.