Rajasthan: इस नए विक्षोभ से बदल जाएगा राजस्थान का मौसम, दो दिन बाद और बढ़ेगा तापमान, जानें- कब होगी बारिश
Rajasthan Mausam: राजस्थान में 19 से 21 मई के दौरान अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने व तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हो सकती है. उसके बाद कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम (rajasthan mausam update) में बड़ा बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं/आंधी(40-50Kmph) व हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं कल 18 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है. इसके बाद 19 से 21 मई के दौरान अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने व तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. एक और नया आंधी बारिश का दौर 22 मई से राज्य में शुरू हो सकती है. .
इन जिलों में आज बारिश
जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली झुंझुनू, चूरू,सीकर बीकानेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) हल्की वर्षा होने की संभावना है.
क्या है लोगों के लिए सलाह
इस बढ़ते तामपान में बुजुर्ग, बच्चे गर्मी के शिकार हो सकते हैं. उन लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ जाती है जो या तो लंबे समय तक धूप में रहते हैं या भारी काम करते हैं. तीव्र उष्ण लहर के जिलों में फसलों में सब्जियों पर उष्मागत तनाब Heat Stress) होने की काफी संभावना है. उष्ण लहर का असर पालतू पशु पक्षियों व वन्य जीवो पर भी हो सकता है. तो क्या करना चाहिये.
मौसम विभाग ने कुछ सलाह जारी किया है. गर्मी के जोखिम से बचें यथासंभव स्थान में रहे और निर्जलीकरण से बचें पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है. ओआरएस का बना पेय जैसे लस्सी नींबू पानी आदि का प्रयोग खुद को हाइड्रेट रखने केलिए कर सकते हैं. किसानों को सलाह दी जाती है कि पशुओं कोउष्मागत तनाव से बचने के लिए नियमित रूप से सुबह अथवा शाम के समय अपने खेतों में सिंचाई करें. पशु पक्षियों व अन्य जीवों कोउष्ण लहर से बचाव की आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें