Rajasthan Weather Forcast: राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश (Rain) और आंधी (Storm) का मौसम बना हुआ है. इससे पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट (Mercury Dips) आई है. ऐसे में जहां एक तरह लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं फलों पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. जयपुर (Jaipur) मौसम विभाग के मुताबिक अभी इस पूरे हफ्ते बारिश जारी रहेगी. 8 मई के बाद तापमान में बदलाव आएगा. 


मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने और तेज हवा चलने की संभावना है. इन इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चमी विक्षोभ (Western Disturbances) का असर प्रभावी होने के कारण राज्य में आंधी और बारिश हो रही है जिससे इस पूरे सप्ताह भी बारिश का मौसम बना रहेगा. 


8 मई से आंधी-बारिश में आएगी कमी
जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा कहना है कि इस बदलाव के आने वाले दिनों में बड़े परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं. अब 8 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश शाहपुरा, भीलवाड़ा, नीमराणा, अलवर, खेतड़ी, झुंझुनू और राजधानी जयपुर में दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के फलोदी और जोधपुर में सर्वाधिक बारिश 35.6 मिलीमीटर दर्ज की गई है. भीलवाड़ा में 75 मिलीमीटर, अलवर में 60 मिलीमीटर, झुंझुनू में 50 मिलीमीटर और जयपुर में 7.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. 


रविवार को इन जगहों में दर्ज की गई बारिश
प्रदेश में रविवार सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हुए थे और दिन चढ़ते-चढ़ते बारिश शुरू हो गई. रविवार को नागौर, सीकर, अलवर, बारां में ओले गिरे. वहीं जयपुर, जैसलमेर, चुरू, सीकर, झुंझुनू, बीकानारे, जालौर, राजसमंद, झालावाड़ और डुंगरपुर में भी बारिश दर्ज की गई. वहीं, झालावाड़ में बिजली गिरने से एक किसान की खेत पर मौत हो गई.


ये भी पढ़ें-


Karauli: नाले में बहने लगे ग्रामीण तो पेड़ बना 'देवदूत', कड़ी मशक्कत के बाद बचाई गई छह जिंदगियां