Bharatpur Weather Update: भरतपुर में तेज आंधी के साथ हुई बरसात के बाद मौसम खुशनुमा हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. भरतपुर जिले में भीषण गर्मी के इस दौर में तापमान 45 डिग्री तक जा पहुंच गया था, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही थी.
बारिश के बाद गर्मी से राहत
वहीं भीषण गर्मी के दौरान बिजली संकट भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है, लेकिन दोपहर के बाद मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया. आंधी के साथ बादल छा गए और बरसात शुरू हो गई. बादल छाने और बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया है लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. भीषण गर्मी के चलते पंखे और कूलर का भी असर नहीं हो रहा था, वहीं अब बरसात होने से थोड़ी राहत मिली है.
कलेक्टर ने की थी छुट्टी
इस बारिश से इंसानों के साथ -साथ पशु पक्षियों को भी काफी राहत मिली है. भीषण गर्मी से जानवरों, पशु पक्षियों को पीने के पानी के लिए भी इधर -उधर भटकना पड़ रहा था. अब गर्मी के साथ कुछ पानी के लिए भी लोगों को राहत मिलेगी. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सात मई तक छोटे बच्चों की स्कूल की छुट्टियां कर दी थी. अब मौसम सुहाना होने के बाद सोमवार से फिर स्कूल में पढ़ाई शुरू हो सकती है, जिससे बच्चो की पढ़ाई बाधित नहीं होगी.
ये भी पढ़ें
Jodhpur Violence: जोधपुर शहर में अब कैसे हैं हालात? पुलिस ने कर्फ्यू में ढील को लेकर कही ये बात