Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कुछ इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं
Rajasthan News: हाल ही में राजस्थान में मौसम में बदलाव आया है, जिसमें तापमान में कमी और आंधी बारिश दर्ज की गई है, आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है.
![Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कुछ इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं Rajasthan weather update rain in Jaipur strong winds in Jodhpur and Bikaner ann Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कुछ इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/f6daf4fffe864072a581a03f28096cf71707883360605658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के मौसम में आया बड़ा बदलाव. जहां कुछ दिन पहले मौसम पूरी तरह था, वहीं अब तापमान में कमी आ गई है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में आंधी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश पूर्वी राज के चाकसू, जयपुर में 21 मिमी व पश्चिमी राज के डूंगरगढ़, बीकानेर में 4 मिमी दर्ज की गई है.
आगामी 5-6 दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, गंगानगर हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में आगामी 48 घंटे के दौरान आंशिक बादल छाए रहने व छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है.
काफी कम है बारिश होने की संभावना
अधिकतम तापमान में आज से 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 29-30 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं 25-30 Kmph चलने की संभावना है. हालांकि, बारिश होने की संभावना काफी कम है.
कुछ ऐसा रहा है मौसम
पिछले दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान व आसपास के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके असर से उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों मेघ गर्जन के साथ आंधी बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना थी. इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 40-50 Kmph चलने की संभावना रही है. आज 27 अप्रैल से आगामी चार-पांच दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
सर्वाधिक तापमान कहां रहा ?
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 42.4 श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है. बाड़मेर, बीकानेर, चुरुं, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में कोई चेतावनी नहीं दी गई है. कल दोपहर में अचानक से तेज बारिश होने लगी थी. जयपुर में रात में हवाएं तेज चली है. आज भी मौसम पूरी तरह से साफ़ नहीं है. बादल छाये हुए है.
ये भी पढ़ें: JEE Main 2024 Result: कोचिंग से मिली संघर्ष की प्रेरणा, अब BPL परिवार में पहला इंजीनियर बनेगा राहुल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)