Kota Weather News: कोटा में गरजे बादल, बारिश के साथ पड़े ओले; फसलों को हुआ नुकसान
Kota Weather Update: राजस्थान के कोटा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदला है. बारिश और ओलावृष्टि से ग्रामीण अंचल के इलाकों में परेशानियां बढ़ गई हैं.
Kota Weather Update: कोटा (Kota) संभाग में रविवार रात से ही बरसात हो रही है. यहां तेज गर्जना के साथ कई जगह ओले गिरे. वहीं कई जगह रुक-रुक कर बरसात होती रही. आज सुबह से ही कई जगह बरसात जारी है. कोटा शहर में भी करीब 7 घंटे से भी अधिक समय से बरसात हो रही है. यहां काले घने बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं. रात से ही मौसम खराब हुआ और पहले धीरे-धीरे बूंदाबांदी हुई, उसके बाद बरसात शुरू हुई.
बरसात के चलते यहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने संभाग में दो दिन बारिश होने की संभावना जताई थी. जिसके बाद बूंदी जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. कोटा में भी रविवार को तापमान में वृद्धि देखी गई. यहां न्यूजतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हिंडोली में 10 एमएम और नैनवा में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई.
फसलों को भारी नुकसान का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार बूंदी सहित राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश का दौर चल रहा है. कोटा संभाग के कई इलाकों में बारिश हुई. इसके साथ ही बूंदी, हिंडोली, बसोली, नैनवां इलाके में हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई. वहीं कई जगह ओले गिरने से मौसम में ठंडक हो गई. कोटा संभाग में कोटा बूंदी में दो दिन से बरसात का असर देखा जा रहा है. इस कारण फसलों को नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बरसात के साथ ओले गिरने से सरसों, चना, गेहूं और मसूर की फसलों में काफी नुकसान हुआ है. किसानों के चेहरे पर मायूसी छा रही है. यदि बरसात नहीं रुकी तो भारी नुकसान होगा. कोटा संभाग में राजगंजमंडी, मानसगांव, चन्द्रेसल, अंता, कैथून और मंडाना सहित कई जगह बरसात होने से खड़ी फसल नीचे गिर रही है.
कोटा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदला है. बारिश और ओलावृष्टि से ग्रामीण अंचल के इलाकों में परेशानियां बढ़ गई हैं. खेतो में खड़ी फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं शादी ब्याह वालों के माथे में व्यवस्था को लेकर चिंता की लकीरें भी आ गई हैं. इन दिनों बडी संख्या में विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर तक बरसात होने की संभावना है. उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा.