Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच कई इलाकों में बारिश, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी के बीच बीते 24 घंटे में कई इलाकों में बारिश हुई. राज्य के कई हिस्से घने कोहरे और शीत लहर की चपेट में है.
![Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच कई इलाकों में बारिश, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम? Rajasthan Weather Update Rain in many areas amid severe winter in Rajasthan jaipur mausam Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच कई इलाकों में बारिश, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/b3b713255a3036289c634df6e3f61f6a1704780810593340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच बीते चौबीस घंटे में अनेक इलाकों में बारिश हुई. राज्य के कई हिस्सों में घने कोहरे व शीत लहर का दौर भी जारी है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य के कोटा में 22 मिलीमीटर, लाडपुरा में 14 मिमी., बारां में आठ मिमी. बारिश हुई. इसके अलावा चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली व बारां में भी कई जगह बारिश हुई. इस दौरान राज्य में कई जगह घना कोहरा छाया रहा. कुछ स्थानों पर शीत लहर दर्ज की गई.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 7.0 डिग्री, सीकर में 7.2 डिग्री, बाड़मेर में बीकानेर में 7.7 डिग्री व पिलानी में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य में कई जगह बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान व्यक्त किया है.
राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. इसे लेकर यहां पर मौसम विभाग जयपुर ने अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, करौली, दौसा व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश कोटा में 20.2 मीमी दर्ज की गई है. जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में मौसम शुष्क रहा है. कहीं कहीं घना कोहरा भी दर्ज किया गया है. बारिश व बादलों से न्यूनतम तापमान में कहीं-कहीं दो से पांच डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसमें लगातार उतार चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग ने इसके लिए सभी विभागों को अलर्ट किया है.
आज कोटा, भरतपुर संभाग में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है, शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. कल 10 जनवरी से आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा.राज्य में आगामी दो-तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीत दिन दर्ज होने की संभावना है.
जयपुर में मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि मौसम में उतरा चढ़ाव जारी है. कुछ जगहों पर बारिश भी होने वाली है. इस दौरान तापमान में बड़ी गिरावट ही सकती है. राजस्थान में मौसम के लगातार बदलाव से किसानों पर भी असर पड़ रहा है. अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, जयपुर में न्यूनतम तापमान बेहतर रहा है. अधिकतम तापमान में कई जिले शामिल है. बाड़मेर और डूंगरपुर में सबसे अधिक तापमान रहा है. हालांकि, मौसम में हो रहे बदलाव से सरकार भी अलर्ट है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: हार के बाद बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, नहीं जीत सके चुनाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)