Rajasthan Weather Update: राजस्थान (Rajasthan) के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश (Rain) के बीच राजधानी जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार सुबह लोग उमस (Humidity) से परेशान रहे. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि एक-दो जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई.
कई जिलों में हुई बारिश
मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में बकानी (झालावाड़) में 99 मिलीमीटर और अहोर (जालौर) में 91 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं कोटा, बूंदी, जैसलमेर, जोधपुर, बारां और चित्तौड़गढ़ में भी कई जगहों पर अच्छा-खासा पानी बरसा. इस बारिश के बाद लोगों को यहां भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर आई.
जयपुर में उमस ने किया बेहाल
मौसम केंद्र के अनुसार, हालांकि राजधानी जयपुर में बादलों की आवाजाही के बीच लोग भारी उमस से परेशान रहे. गुलाबी नगरी में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान यहां बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई, जिसकी वजह से लोग उमस से बेहाल होते नजर आए.
इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाली 9 जुलाई को बारां, कोटा, झालावाड़ और चूरू जिले में बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. इसको देखते हुए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: सीएम गहलोत बोले- 'प्रधानमंत्री को देश में शांति की अपील करनी चाहिए'