Rajasthan Monsoon: जयपुर और सवाई माधोपुर में जमकर बरसे बदरा, राजस्थान में कहां कितनी हुई बारिश?
Weather Update: राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जयपुर के कालवाड़ में 93 मिलीमीटर दर्ज की गयी.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटों के दौरान जयपुर और सवाई माधोपुर जिले में बदरा जमकर बरसे. मौसम विभाग के अनुसार बारिश से अभी निजात नहीं मिलनेवाली है. मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बादलों की गरज के साथ हल्के से मध्यम बरसात हुई. जयपुर और सवाई माधोपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.
बीते चौबीस घंटों में सबसे ज्यादा बारिश जयपुर के कालवाड़ में 93 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर के मलारना में 85 मिलीमीटर, सांभर में 78 मिलीमीटर, चौथ का बरवाड़ा में 69 मिलीमीटर और नागौर के मेड़ता में 57 मिलीमीटर हुई. राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है. आगामी एक-दो दिन जोधपुर उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग में गरज के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.
IMD ने बताया कब से थमेगा भारी बारिश का दौर
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 9-10 जुलाई को जोधपुर, उदयपुर और कोटा में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज भी सुनाई देगी. उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. राज्य में 11 जुलाई से तेज बारिश का दौर थम सकता है. केवल छुटपुट स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Rajasthan: 'टीकाराम जूली और गोविंद डोटासरा के बीच वर्चस्व की लड़ाई', जोगाराम पटेल ने किस बयान पर घेरा