राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, चूरू और पूर्वी क्षेत्र में 11 मिमी बारिश से मिली बड़ी राहत
Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कई दिनों से हीटवेव का दौर चल रहा था, लेकिन आज कई जगहों पर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है.

Rajasthan Weather News: राजस्थान में पिछले कई दिनों से हीटवेव का दौर चल रहा है. जिसे लेकर सरकार और पब्लिक भी अलर्ट मोड पर है. लेकिन आज कई जगहों पर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है.
पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राजगढ़, चूरू में 11 मिमी, जबकि पूर्वी राजस्थान के सीकर में 8 मिमी दर्ज की गई है. मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद होने की प्रबल संभावना है.
इस दौरान कहीं-कहीं कहीं तेज अंधड़ 40-50 Kmph हवाएं तथा हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है. आगामी दिनों में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने तथा हीटवेव से राहत बने रहने की संभावना है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम जोधपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया किया गया है.
यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार सीकर, नागौर, अजमेर, पाली जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन या व्रजपात के साथ हल्की से मध्य बारिश के साथ मध्यम वर्षा और आंधी हवा की गति 40 से 50 किमी प्रतिघंटा चलेगी. इसके लिए मौसम विभाग ने कई सावधानी भी बताई है. मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है. पेड़ के नीचे न जाने और इलेक्ट्रानिक उपकरणों के प्लग निकाल देने की सलाह दी गई है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
भीलवाड़ा, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, बीकानेर पूर्व, बूंदी, बारां, कोटा, जिलों में कही न कही पर तड़क के साथ तेजगति से हवा चल सकती है. यहां पर बिजली भी गिर सकती है. इसलिए इन क्षेत्रों में अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

