Rajasthan IMP Update: राजस्थान में हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है. पिछले दो दिन से कई जगह पर कोहरा छाया हुआ है. हालांकि, अभी कई जगहों पर अभी और कोहरा छायेगा. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में लगातरा मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इतना ही नहीं 31 दिसंबर से मौसम में बड़ा बदलाव रहेगा. आज पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं आति घना कोहरा दर्ज किया गया है.
अब राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम तापमान में आगामी 48 घंटे के दौरान हल्की गिरावट संभव है. राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने तथा न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. 31 दिसंबर से राज्य में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.
यहां रहा सबसे कम तापमान
राजस्थान के पूर्वी हिस्से में कल फतेहपुर में सबसे न्यूनतम तापमान 4.2 दर्ज किया गया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 7.3 तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, बूंदी, सीकर सिरोही में मौसम का औसत तापमान ठीक है. वही सबसे अधिक तापमान डूंगरपुर में दर्ज किया गया है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर सिटी में 30.30 तापमान दर्ज किया गया. बाड़मेर में 30.3 दर्ज किया गया है. जयपुर में 25 डिग्री तामपान रहा है और न्यूनतम 12.04 दर्ज किया गया है.
घना कोहरा वाले क्षेत्र
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा की मानें तो अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुंनू, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाया हुआ था. इन क्षेत्रों में किसानों को हल्की बारिश से लाभ भी मिल सकता है. राजस्थान में अमूमन ठण्ड में बारिश भी हो जाती है. ऐसे में जिस तरह से लगातार मौसम ने बड़ा उतार-चढ़ाव है. जिसपर यहां सरकार और मौसम विभाग अलर्ट मोड पर है.