Rajasthan Mausam Update: जयपुर में पिछले कुछ दिनों से उमस भरा मौसम बना हुआ है. यहां पर कई क्षेत्रों में थोड़ी-थोड़ी बारिश हुई है. अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 5-6 जुलाई से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
7 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने तथा पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 6-7 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा मानसून के पुनः सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग जयपुर ने झालावाड़, कोटा, अलवर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां पर हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिर सकती है ऐसी संभावना जताई जा रही है. वहीं दौसा, सीकर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, भरतपुर, करौली, जयपुर, झुंझुनू, चूरू, टोंक-सवाईमाधोपुर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों के लिए भी बारिश की चेतावनी दी गई है. यहां पर प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. कल और 7 जुलाई से मौसम बदलने के बाद किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है.
कुछ दिनों से बदल रहा मौसम
प्रदेश की सरकार और मौसम विभाग दोनों अलर्ट है. मौसम विभाग जयपुर द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे किसी हादसे से बचा जाये. क्योंकि, राजस्थान में पिछले कई दिनों से धीरे-धीरे बारिश हो रही है. उसका असर भी दिखाई देने लगा है. वैसे अलवर, दौसा, सीकर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा इलाकों में बारिश तेज हुई है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधे श्याम की माने तो इस बार राजस्थान में मौसम हर बार की तरह नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर पहुंचे फ्रांस के लूकस, लिफ्ट के सहारे दुनिया की सैर? 16 हजार किमी की दूरी तय, खुद बताई पूरी कहानी