Rajasthan Rain Alert: भारी बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, बाहर निलकने से पहले यहां जाने मौसम की पूरी अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. जयपुर मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. बारिश की संभावनाओं से आम लोगों ने राहत की सांस ली है.
![Rajasthan Rain Alert: भारी बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, बाहर निलकने से पहले यहां जाने मौसम की पूरी अपडेट Rajasthan Weather Update Rajasthan Rain Forecast Jaipur IMD Issued Rain Alert ANN Rajasthan Rain Alert: भारी बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, बाहर निलकने से पहले यहां जाने मौसम की पूरी अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/316c937b33c321e444c32c98ba3cfe341695431296669651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में झारखंड और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. जबकि मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर से होकर गुजर रही है. इसकी वजह से राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश की पूरी संभावना है. इसे लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में तेज बारिश होने से गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है.
भारी बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर मौसम विभाग जयपुर ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. चूकीं, पिछले महीने कम बारिश होने की वजह से कई जगहों पर सूखे के आसार बन गए थे. हालांकि इस महीने में अच्छी बारिश होने से हालात बेहतर हुए हैं. शुक्रवार (22 सितंबर) की दोपहर में राजधानी जयपुर शहर में तेज बारिश हुई है. तेज बारिश की वजह से कई जहगों पर पानी भी जमा हो गया है.
इन क्षेत्रों में होगी बारिश
जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 23 सितंबर के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 24 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग सहित अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्य रुप से शुष्क रहने और 25 सितंबर के आसपास मानसून के विदा होने की परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी सप्ताह में जारी रहने की संभावना है.
बारिश को लेकर यहां है येलो अलर्ट
मौसम विभाग जयपुर ने अजमेर, जयपुर, नागौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सीकर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है. जबकि 21 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं शनिवार (23 सितंबर) को मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना थी. बारिश के साथ मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 26 सितंबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना बताई गई है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: चंबल रिवर फ्रंट के भ्रष्टाचार को लेकर ईडी को पत्र लिखेंगे पूर्व विधायक, जानिए क्या-क्या लगाए आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)