Rajasthan Weather Update: राजस्थान में  प्री मानसून की आहट से मौसम में बदलाव के कारण हो रही बारिश से ठंडक का एहसाह आम जनजीवन को कुछ राहत देता नजर आ रहा है. वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, चूरू सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, अजमेर और आसपास के इलाके में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बीते दिनों कुछ एक जगह हुई हल्की बारिश के बाद उमस ने भी आम लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार क्षेत्र में करीब 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने वह गिरने की भी संभावनाएं बनी हुई है. प्री मानसून से होने वाली बारिश की बूंदों ने कई क्षेत्रों में लोगों को भी गोला शुरू कर दिया है जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल रही है. उदयपुर कोटा संभाग के साथ ही पाली जिले के कुछ हिस्से में प्री मानसून की बारिश के साथ अब भीषण उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं.


मिल सकती है गर्मी से राहत
उत्तर भारत में पंजाब हरियाणा उत्तर और पूर्वी राजस्थान दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में सप्ताह भर चलने वाली प्री मानसून मूवमेंट देखा जा सकता है. इसी के साथ ही तेज हवा के साथ बारिश होगी इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. साथ ही कुछ दिनों तक हवाएं बनी रहेगी.


राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौसम सुहाना होने लगा है. इस बीच डिस्कॉम ने कई इलाकों की बिजली कट करना शुरू कर दिया है. जयपुर सिटी सर्कल में कई इलाकों में सुबह बिजली कट जारी है, जिसमें मानसरोवर भांकरोटा आदर्श नगर और बगरू जैसे क्षेत्र शामिल है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan JET Admit Card 2022: राजस्थान ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


Rajasthan: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता, फूंका पीएम मोदी का पुतला