Rajasthan Weather News: फरवरी के महीने में ही राजस्थान सूर्य की तरह तपने लगा है. अभी से ही गर्मी का अहसास होने लगा है. पूरे राजस्थान का मौसम एक जैसा हो गया है. जयपुर में जहां तापमान बढ़ रहा है, वहीं बाड़मेर सबसे अधिक गर्म हो गया है. जोधपुर के तापमान में भी कोई कमी नहीं है.
प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर तापमान बढ़ा
मौसम का मिजाज बढ़ते ही प्रदेश में लोग हैरान हैं कि अभी से इतनी गर्मी है तो आने वाले दिनों में क्या होगा ? मौसम विभाग भी बढ़ते मौसम के तापमान पर नजर बनाये हुए है. पिछले सालों के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. बताया जा रहा है कि उत्तरी अरब सागर व आसपास के गुजरात क्षेत्र के ऊपर प्रतिचक्रवाती तंत्र विकसित होने से तापमान में एकाएक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
शनिवार को सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 38.0 डिग्री दर्ज किया गया था जो कि औसत से 9.6 डिग्री अधिक था. प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान औसत से 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया जा रहा है.
अधिकतम तापमान ने तोड़े सारे रिकार्ड
राजस्थान में इस समय मौसम का मिजाज हाई है. सामान्य औसत की तुलना में पूरे प्रदेश में 7 से 8 डिग्री का बदलाव देखा जा रहा है. ये सभी रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं. बाड़मेर में शनिवार को 38 डिग्री का तापमान क्रॉस हो चुका है. पिछले कई दिनों से ऐसा ही मौसम बना हुआ है. राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम में इसका ज्यादा असर दिख रहा है.
दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर
मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि पिछले 24 घण्टों में जयपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया. जो औसत से 4 डिग्री ज्यादा है. इसने सभी पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है. जोधपुर का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री तापमान रहा, जो औसत से 10 डिग्री ज्यादा है. ऐसे में पूरे प्रदेश में देखे तो दिन का तामपान औसत से 5 से 10 डिग्री तामपान अधिक है. पूरा प्रदेश इसकी जद में है. न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. औसत से 3 से 4 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान रात के मौसम को दर्शाता है. ऐसे में दिन और रात दोनों के मौसम में बड़ा अंतर हो रहा है.
ऐसे मिलेगी राहत
मौसम के इस तरह बदले मिजाज के पीछे बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ था. इससे तापमान में बढोत्तरी होती है. 21 और 22 फरवरी को उत्तर भारत को एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर रहा है, इससे अभी तापमान बढ़ रहा है. तापमान में गिरावट इस विक्षोभ के जाने के बाद आएगी. मार्च में तापमान में कुछ बदलाव दिख सकता है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: चम्बल किनारे के शहरों को जोड़ेगा 'अटल प्रोग्रेस-वे', जानें कहां-कहां शुरू हुआ जमीन अधिग्रहण