Rajasthan Weather News: राजस्थान में फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में ही मार्च जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. राज्य में तेज धूप की वजह से दिन में गर्मी सताने लगी है. पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है और अधिकतम तापमान भी बढ़ा है. वहीं 13-14 फरवरी से मौसम बदलने के आसार हैं और सर्द हवाएं चल सकती हैं.


पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य में पारा 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके बाद 17-18 फरवरी से एकबार फिर से तापमान बढ़ने लगेगा. कल यानी रविवार को पूरे राज्य में मौसम सामान्य रहा और कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. मंगलवार से न्यूनतम तपमान में गिरावट आएगी और एक बार फिर से हल्की सर्दी का एहसास होगा. 


राजधानी जयपुर समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि शाम और सुबह के समय ज्यादा गर्मी नहीं लग रही है और मौसम सुहावना रह रहा है, लेकिन दिन में तेज धूप निकल रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर भी राज्य में दिखेगा और ठंडी हवाओं की वजह से तापमान गिरेगा. सोमवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी. वहीं मौसम में बदलाव की वजह से कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. डॉक्टर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. 


कहां कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज अजमेर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान साफ रहेगा. ब्यावर में आज न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री और अधिकतम 24.9 डिग्री रहेगा और आमतौर पर आसमान साफ रहेगा. चूरू में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम 25 रहेगा और आसमान साफ रहेगा. दौसा में आज न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री और अधिकतम 26.2 रहेगा और तेज धूप निकलेगी. जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जबकि अधिकतम 27 डिग्री रहेगा और आसमान साफ रहेगा. जोधपुर में भी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जबकि अधिकतम 27 डिग्री रहेगा और आसमान साफ रहेगा. उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री जबकि अधिकतम 28 डिग्री रहेगा और आसमान साफ रहेगा.


Kota News: मंत्री शांति धारीवाल बोले- एक बहुत बड़ी बीमारी बन चुका है RIICO, कोटा के विकास पर कही ये बात