भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है.जगह -जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आ रहे हैं.सर्दी ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत जिला कार्यकारिणी ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूल में 14 जनवरी तक छुट्टिया बढ़ाने की मांग की है. 


कोहरे की मार


भरतपुर जिले में घने कोहरे का प्रकोप छाया हुआ है.कोहरे के साथ-साथ शीत लहर ने आमजन का जीना मुश्किल कर रखा है.घना कोहरा पड़ने से सुबह के वक्त लोगों को अपने स्थानों पर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.हाइवे पर गुजरने वाले वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीरे से चलना पड़ रहा है. सुबह 10 बजे तक कोहरे का आलम यह है कि महज बीस मीटर की दूरी पर कुछ भी देख पाना असंभव हो रहा है. इसलिए सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार थम गई है. कोहरे ने लोगों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया है. सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों को घने कोहरे से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर अपनी राह देखनी पड़ी.कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव जलाकर आग का सहारा लेते देखा गया है.


सर्दी ऐसी की घर से निकलने का मन नहीं कर रहा है. लोग जरूरी कार्य के लिए ही घर से निकल रहे हैं, वो भी अपने आप को गर्म कपड़ों से ढक कर.सूर्य देव के दर्शन नहीं होने और कोहरे की वजह से लोग अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर है.सर्दी ने लोगों की धूजड़ी छुड़ा राखी है. 


जानवरों की मुसीबत 
कड़ाके की सर्दी से इंसानों की ही नहीं जानवरों को भी ठिठुरते देखा जा रहा है. हर वर्ष नगर निगम की तरफ से जगह -जगह लकड़ी डलवाकर जानवरों के लिए अलाव की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस बार नगर निगम की तरफ से भी जानवरों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.सड़क पर आवारा जानवर सर्दी से ठिठुर रहे हैं.जहां भी लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाते हैं, वहां आवारा जानवर भी आग के सहारे सर्दी से बचने का प्रयास करते हैं.  


स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने की मांग 


शूल सी चुभती सर्दी और शीत लहर को देखते हुए राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत भरतपुर की कार्यकारिणी ने बैठक आयोजित की गई. इसमें जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूल की छुट्टिया 14 जनवरी तक करने की मांग करने का निर्णय किया गया. शिक्षक संघ एकीकृत के भरतपुर जिला महामंत्री तेज सिंह महावर ने बताया कि कड़ाके की सर्दी से बच्चों में खांसी जुकाम देखने को मिल रहा है. इसलिए प्रशासन को शीघ्र निर्णय लेना चाहिए और स्कूल की छुट्टियां 14 जनवरी तक की जाएं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: उदयपुर में भूखे पैंथर ने किया बाप-बेटे पर हमला,नाराज ग्रामीणों लाठी से पीट-पीटकर मार डाला