Jodhapur Weather: राजस्थान (Rajasthan) के अधिकतर जिले इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. वहीं बीते रविवार की शाम प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला, जहां तेज आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग (Weather Department) ने प्रदेश के 4 संभागों में पहले से ही हल्की बारिश और आंधी चलने को लेकर अलर्ट जारी किया था. 


मौसम विभाग का ये पूर्वानुमान उस समय सटीक साबित हुआ जब रविवार शाम को साढ़े सात बजे के बाद आसमान अचानक बादलों से घिर गया. कुछ ही देर में गरज- चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत महसूस की.  


आंधी के कारण कई हिस्सों में बिजली रही गुम


जोधपुर शहर में भी बीते शाम को गरज- चमक के साथ 40 मिनट तक बारिश के साथ ओले भी गिरे. शहर के अलग- अलग क्षेत्रों सहित भीतरी शहर में आंधी और तेज हवाओं ने आम जन- जीवन अस्त व्यस्त कर दिया, इस दौरान शहर के कई हिस्सों में बिजली भी गुम रही. हालांकि बारिश- ओलों ने भीषण गर्मी की मार झेल रहे जोधपुरवासियों को थोड़ी राहत पहुंचाई. 


मौसम विभाग ने पहले ही जारी किया था अलर्ट


बता दें कि इससे पहले 4 से 5 दिल तक (लू) हीटवे चलने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. जिसके चलते अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आस पास पहुंच गया. मौसम विभाग ने मोचा साइक्लोन को लेकर 14 से 16 मई तक तेज आंधी और बारिश का अलर्ट पूर्व में जारी किया था. 


तेज आंधी और बारिश से उखड़ गया बरगद का पेड़


जोधपुर के भीतरी शहर में एक मीनार मस्जिद के पास एक पीपल का पेड़ गिरने से एक मकान की दीवार ढह गई. जिससे मुख्य मार्ग बंद हो गया. तेज तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि के कारण कई जगह टीन शेड भी उड़ गए, हल्के फुल्के नुकसान के साथ किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: गहलोत के मंत्री गुढ़ा बोले- 'भ्रष्टाचार के मामले में हमारी सरकार 40% से भी आगे', शांति धारीवाल पर लगाया बड़ा आरोप