Rajasthan Weather Today: राजस्थान में पिछले महीने एक दिन भी बारिश नहीं हुई. यहां पर ताममान में भी बदलाव दिखने लगा था. वहीं मंगलवार को मौसम में अचानक तब्दीली देखने को मिली. यहां कल देर रात जयपुर में जोरदार बारिश हुई है. उसके बाद से मौसम में बदलाव आया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश अब तीन दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं.


मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा-आंध्रप्रदेश तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके असर से मंगलवार दोपहर बाद भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश हुई है और आज कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 


पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना 


पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 7-8 सितंबर को जारी रहने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी दो-तीन दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा 7-8-9 सितंबर को छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के सरहदी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से. के आसपास बना रहेगा, जबकि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.


इन जिलों में दी गई चेतावनी 


मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, सीकर, करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, बूंदी, कोटा जिले में कहीं-कहीं पर तेज से माध्यम बारिश हो सकती है. यहां पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. अंधड़ के साथ हवाएं चलेगी. यहां पर इस दौरान 20 से 30 किमी की गति से हवाएं चलेगी. इस दौरान नुकसान से बचने की सलाह मौसम विभाग ने दी है. 


लोगों को मिली राहत 


कल देर हुई बारिश से जयपुर में लोगों को राहत मिली है क्योंकि, यहां पर जल संकट गहराने लगा था. इस बारिश के बाद अब लोगों को बड़ी राहत मिली है. कई क्षेत्रों में पानी का संकट खड़ा हो गया था. बीसलपुर बांध का पानी भी कम होने लगा था. अब ऐसी ही कुछ दिन बारिश हो तो स्थिति ठीक हो जाएगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का कांग्रेस पर जोरदार हमला, राहुल गांधी को बताया 'पार्ट टाइम हिंदू'