Rajasthan Weather Update: राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है, क्योंकि इसके लगभग सभी जिलों में पिछले 24 घंटों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में 33 में से 13 जिलों में तापमान 47 डिग्री या इससे अधिक रहा है, जिससे लोग चिलचिलाती धूप से बचने के लिए अपने घरों में कैद हो गए हैं. श्रीगंगानगर ने राज्य में सबसे अधिक 48.1 डिग्री तापमान दर्ज किया, जबकि करौली और बारां 47.8 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जिससे वे राज्य के तीन सबसे गर्म स्थान बन गए.
इन जिलों में पारा 47 डिग्री के पार
पिलानी में 47.7 डिग्री, जैसलमेर में 47.5 डिग्री, बीकानेर में 47.4 डिग्री, धौलपुर में 47.6 डिग्री, बूंदी में 47 डिग्री, कोटा में 47.2 डिग्री और हनुमानगढ़ में 47.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने 24 घंटे के बाद जयपुर के आसपास हवा चलने की भविष्यवाणी की है, जिससे कुछ राहत मिलेगी क्योंकि तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.
48 डिग्री तक पहुंचा तापमान
बता दें कि राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 48.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. वहीं राज्य के पश्चिमी हिस्से के सभी जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने से जन जीवन प्रभावित हुआ है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें:
RPSC Jobs 2022: राजस्थान में होगी इन पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया