Rajasthan Weather Update: राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर (Cold wave) और कोहरे के प्रकोप में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजस्थान में शीतलहर के चलते कई स्थानों पर तापमान (Temperature) सामान्य से नीचे चला गया है. राज्य में सबसे ठंडा स्थान माउंट आबू (Mount Abu) रहा, जहां तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. बुधवार शाम को चित्तौड़गढ़ का न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू (Churu) का माइनस 1.5, फतेहपुर (Fatehpur) का माइनस 1.8 और जोबनेर का माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
येलो अलर्ट जारी
33 में से लगभग 22 जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने गुरुवार को पांच शहरों में कड़ाके की ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें झुंझुनू, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं. नागौर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. चुरू और फतेहपुर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस में दर्ज किया गया.
सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड
वहीं जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जयपुर में न्यूनतम तापमान भी पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक, 7 जनवरी से लोगों को शीतलहर से कुछ राहत मिलेगी. बता दें कि तापमान गिरने से पेड़ पौधों और फसलों पर ओस की बूंदें जम गई हैं. गलन भरी सर्दी से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. सर्दी ने इसबार सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कई जिलों में बर्फ जम गई है.