Rajasthan Weather Update: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानीं इलाकों में भी दिखने लगा है.उत्तर भारत के राज्यों में तापमान लगातार गिर रहा है. यहां सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ने लगा है. लोग घरों से बाहर निकलते समय खासा एहतियात बरत रहे हैं. कई राज्यों में शीतलहर भी चल रही है. हालांकि धूप निकलने की वजह से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज तापमान 10 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


श्री गंगानगर में इतना रहेगा तापमान
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक जयपुर में आज नतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं चूरू में न्यूनतम तापमान 4 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं बात अगर श्री गंगानगर की करें तो यहां आज तापमान 16 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.


सीकर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस 
वहीं अजमेर में तापमान 11 से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. बीकानेर में तापमान 9 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं बूंदी में न्यूनतम 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं कोटा में तापमान 11 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. उदयपुर में न्यूनतम 11 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं सीकर में तापमान 5 से 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे राजस्थान में मौसम साफ रहेगा.


माउंट आबू में 5-6 दिन से जम रही बर्फ
राजस्थान में शीतलहर की वजह से हाथ गलाने वाली ठंडी हवाएं चलने लगी हैं. सर्दी के उतार-चढ़ाव के बीच गंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, झालावाड़ में सुबह कोहरा पड़ने से सर्दी का असर तेज होता जा रहा है. 


Rajasthan: राहुल गांधी पर सतीश पूनिया का हमला, पूछा- राजस्थान को कब दिलाएंगे अपराधों से मुक्ति?