Bharatpur Weather: भरतपुर में पारा 44 डिग्री के पार, भीषण गर्मी में पावर कट से परेशान लोग
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. भरतपुर का आज का तापमान 44 डिग्री है. आसमान से आग बरस रही है. बाजार में गर्मी से सन्नाटा पसरा है.
Bharatpur Weather: पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले में कई वर्षों के बाद ऐसी भीषण गर्मी देखने को मिल रही है नौतपा ख़त्म होने के बाद भी आमजन को गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है. भगवान सूर्य देव आग बरसा रहे हैं. भीषण गर्मी से आमजन के साथ ही पशु-पक्षी भी विचलित हो रहे हैं. बाजार में सन्नाटा सा पसरा है.दोपहर को लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. अपने जरूरी काम सुबह जल्दी या शाम को करने के लिए ही घर बाहर निकल रहे हैं.
गौरतलब है कि भीषण गर्मी और तापमान ने 19 वर्षों का रिकॉर्ड को तोड़ा है. इस बार भरतपुर का तापमान 49 डिग्री से ऊपर दर्ज किया था. प्रशासन के साथ साथ चिकित्सकों द्वारा भी भीषण गर्मी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. भरतपुर का आज का तापमान दोपहर को 2 बजकर 30 मिनट पर 44 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिजली कटौती से आमजन परेशान
भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती से आमजन परेशान हैं. बिजली की अघोषित कटौती के कारण दिन में और रात में भी कई-कई बार गुल हो जाती है. बिजली जाने पर आमजन बिजली विभाग को कोसते नजर आते है. लोगों का कहना है कि अगर बिजली की कटौती करनी है तो उसका टाइम फिक्स हो जाना चाहिए जिससे लोगों को पता चल जाये कि इतने बजे बिजली जाएगी और इतने बजे आएगी. अगर लोगों को पता रहेगा तो लोग अपने सभी कार्य को बिजली जाने से पहले कर लेंगे और परेशानी से बच सकेंगे.
बिजली गुल होने से पानी की भी समस्या होती है. ऐसी भीषण गर्मी में पानी के लिए गांव व शहर में रहने वाले लोग सभी परेशान रहते हैं. जलदाय विभाग द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन पानी के टैंकर भी सभी जगह नहीं पहुँच पाते है. आमजन बाजार से पानी खरीदकर पीने को मजबूर है.
इसे भी पढ़ें:
राजस्थान से इन पांच नेताओं को क्यों मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जानें इसके पीछे का सियासी समीकरण