Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार, किसानों के लिए मौसम विभाग ने दी ये गुडन्यूज़!
Rajasthan Weather Update: जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के भागों में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, जिससे फसल कटाई के सीजन में किसानों को फायदा होगा.
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.5 डिग्री, जबकि पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने वह छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन, बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस हफ्ते के अंत तक राजस्थान में 45 डिग्री तक तापमान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
अगले दो दिनों में कैसा रहेगा मौसम
11 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग में आंशिक बादल छाए रहने तथा दोपहर बाद छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन व बूंदाबादी होने की संभावना है. वहीं जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के भागों में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. इससे कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पिछले दिनों हुई बारिश से फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. कई क्षेत्रों में फसलें अभी भी पानी में डूबी हुई हैं. मौसम शुष्क रहने से इस फसल कटाई के सीजन में किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि देशभर में इस समय फसलों की कटाई का सीजन चल रहा है.
'शुष्त मौसम किसानों के लिए फायेदमंद'
मौसम विभाग जयपुर के निदेशक डॉ. राधे श्याम शर्मा ने बताया कि अभी हार्वेस्टिंग और थ्रेसिंग का समय चल रहा है. बारिश होने से खेतों में पड़ी हुई फसल को किसान निकाल नहीं पा रहे थे. ड्राई वेदर फसल के लिए ठीक रहेगा क्योंकि इससे आसानी से रबी की पकी हुई फसलों की थ्रेसिंग हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: