एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश, प्रचंड गर्मी से मिली राहत, जानें- 15 जून तक कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather Update: शनिवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान की बात करें तो 46 डिग्री के साथ धौलपुर जिला रहा. वहीं सबसे कम तापमान सिरोही 40.2 और हमेशा की तरफ उदयपुर 40.9 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान (Rajasthan) में लंबे समय के बाद तपन और 'लू' से लगभग छुटकारा मिलने वाला है, क्योंकि प्री मानसून की एंट्री हो चुकी है. राजस्थान में शनिवार को दोपहर से लेकर रात तक अलग-अलग समय में भीलवाड़ा (Bhilwara), पाली (Pali), बांसवाड़ा (Banswara) सहित दूसरे जगहों पर बारिश हुई. बड़ी बात यह है कि बारिश आने से पहले तीखी धूप और उमस ने लोगों को बहुत परेशान किया. राजस्थान का औसत तापमान भी करीब-करीब 42 डिग्री रहा. एक भी जिला ऐसा नहीं रहा, जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ हो, लेकिन जैसे ही बारिश हुई तो 4 डिग्री तक तापमान गिर गया.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून का एक सिरा कर्नाटक में फंसा हुआ है तो दूसरे सिरे ने मुंबई से गुजरात होते हुए राजस्थान में एंट्री मारी है. गुजरात होते हुए शनिवार को मानसून बांसवाड़ा पहुंचा. यहां एक घंटे से ज्यादा समय तक अच्छी बारिश हुई. इससे तापमान में भी गिरावट आई और रविवार की सुबह सुहानी हो गई. मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था कि 11 जून को उदयपुर संभाग में बारिश होगी और फिर बांसवाड़ा में बादल बरस भी गए.
धौलपुर में पड़ी सबसे ज्यादा गर्मी
शनिवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान की बात करें तो 46 डिग्री के साथ धौलपुर जिला रहा. वहीं सबसे कम तापमान सिरोही 40.2 और हमेशा की तरफ उदयपुर 40.9 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. प्रदेश में जहां-जहां बारिश हुई, वहां 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान गिर गया. राजस्थान में 15 जून तक मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कई जिलों में बारिश होगी. इसमें अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में शामिल है. ज्यादा बारिश कोटा और उदयपुर संभाग में बताई जा रही है. यहीं नहीं न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहने की संभावनाएं भी बताई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion