Rajasthan Weather Update Today 13 June 2022: राजस्थान में तपाने के बाद मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है और अब प्री मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई है. रविवार को राजस्थान के कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई. इसमें भी सबसे ज्यादा मेवाड़ और वागड़ क्षेत्र में बारिश हुई. राज्य में तेज हवाओं के साथ मानसून की एंट्री हुई है. इसकी वजह से कुछ जिलों में एक ही दिन में 8 डिग्री तक तापमान धड़ाम से गिर गया और चुभन वाली गर्मी से राहत मिली. इस बीच बारिश आने से पहले लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ा था.

 

राजस्थान में रविवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले. पूरे उदयपुर संभाग और अजमेर-जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे यहां का तापमान 8 डिग्री तक गिर गया. उदयपुर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. राजस्थान में सबसे कम अधिकतम तापमान भीलवाड़ा जिले का रहा और 32.4 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि प्रदेश में एक दिन पहले कई जिलों का न्यूनतम तापमान 32 डिग्री था. वहीं पूर्वी राजस्थान के धौलपुर और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगनागर में पारा तेज रहा. धौलपुर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री तो श्रीगंगानगर में 44.8 डिग्री दर्ज हुआ.

 

जानिए कहां-कहां हुई बारिश

 

उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के हिस्सों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश जयसमंद में हुई. जयसमंद में एक ही दिन में 146 एमएम बारिश हुई, जिससे नालों में उफान आ गया. वहीं बांसवाड़ा के गढ़ी क्षेत्र में 115 एमएम बारिश हुई. इसी तरह पाली जिले में भी बारिश हुई. इधर मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर और कोटा संभाग में 16 जून तक बारिश की संभावना बताई जा रही है.

 

ये भी पढ़ें-