Rajasthan News: राजस्थान में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. दिसंबर का तीसरा सप्ताह कड़ाके की ठंड के लिए जाना जाता है. लेकिन अभी तीसरा सप्ताह शुरू भी नहीं हुआ है कि उदयपुर में सर्द रात ने ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. बीती रात उदयपुर में सबसे ज्यादा सर्द रात रही. यही नहीं मौसम विभाग की मानें तो तापमान अभी और गिरने वाला है. हालांकि इस ठंड से फसलों को काफी फायदा होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं उदयपुर पहुंचे पर्यटकों को यह कड़ाके की ठंड भा रही है. हांलाकि रातें सर्द हैं, लेकिन दिन में हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है, क्योंकि तापमान बढ़ रहा है.


उदयपुर में कितना गिरा तापमान और आगे क्या होगा?
उदयपुर में तापमान की बात करें तो बुधवार और गुरुवार की रात के बीच इस सीजन की सबसे सर्द रात रही. वहीं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. अधिकतम तापमान 25 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग की तरफ से अभी उदयपुर में 2 से 3 डिग्री तक तापमान और गिरने की संभावना है. यानी कि सर्दी के तेवर और तेज होने वाले हैं. पिछले 7 दिन के तापमान की बात करें तो 7 दिसंबर को करीब 13 डिग्री सेल्सियस तापमान था. इसके बाद लगातार 10 डिग्री सेल्सियस पर ही अटका हुआ था. पिछली रात ने झटका दिया और तापमान में और गिरावट आ गई. गुरुवार और शुक्रवार के बीच और ज्यादा ठंडा का एहसास हुआ है.


अगले एक सप्ताह मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 से 16 दिसंबर को कुछ भागों में आंशिक बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है. हालांकि नया सिस्टम बेहद कमजोर है. इससे बारिश होने की संभावना न के बराबर है. 17 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: जोधपुर के अनाथालय की इंदु की धूमधाम से हुई शादी, इस अनोखे विवाह के गवाह बने HC के जज और कई बड़े अधिकारी