Rajasthan Weather Update Today 18 June 2022: राजस्थान (Rajasthan) में प्री मानसून (Pre Monsoon) की दस्तक ने तपन को कम कर दिया है. करीब एक हफ्ते पहले राजस्थान के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहता था. वहीं अब पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आस-पास दर्ज हो रहा है, हालांकि तापमान तो कम हुआ है, लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. उदयपुर संभाग की बात करें तो यहां शुक्रवार को भारी उमस का सामना करना पड़ा. बादल छाए रहे लेकिन बारिश दर्ज नहीं की गई.


खास बात यह यह है कि 21 जून तक राजस्थान के अधिकांश जिलों में निगरानी की चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में सिर्फ दो जगह बारिश हुई. उसमें भी अलवर में सबसे ज्यादा 34.5 एमएम और करौली में मामूली 2 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसकी अलावा राजस्थान भर में बादल, उमस और हवाएं चलीं. तापमान की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में धौलपुर में अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान  26.1 डिग्री रहा.


सिर्फ 7 जिलों में 40 से 42 डिग्री के बीच रहा अधिकतम तापमान


इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा. राजस्थान में सबसे कम तापमान 36 डिग्री उदयपुर में रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा सिर्फ 7 जिले ऐसे हैं, जिनमें अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहा. दूसरे जिलों में 36 डिग्री से 39 डिग्री के बीच तापमान दर्ज हुआ. आने वाले दिनों में राजस्थान का मौसम सुहाना होगा. मौसम विभाग ने अधिकांश जिलों के लिए 21 जून तक निगरानी जारी की है.


जानिए राजस्थान में किन जगहों पर कब होगी बारिश?


मौसम विभाग के मुताबिक 18 जून को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा उदयपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 19 और 20 जून को इन सभी संभागों के साथ जोधपुर में भी बारिश की संभावना है. 21 जून को जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में बारिश का अनुमान है. वहीं तापमान की बात करें तो 23 जून तक अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री होगा और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री दर्ज हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: ब्यावर में बीजेपी के सभापति पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, स्वायत्त शासन विभाग ने लिया ये एक्शन


Agnipath Protest: चित्तौड़गढ़ में विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं का पुशअप्स, बाद में ट्रेन के इंजन में की तोड़फोड़