एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Weather Update Today: जयपुर में टूटा जून महीने के बारिश का रिकॉर्ड, आज इन 7 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update Today मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश होने का जयपुर में रिकॉर्ड टूटा है. जयपुर में बीते 24 घंटों में 58.2 एमएम बारिश हुई है.
Rajasthan Weather Update Today 20 June 2022: राजस्थान (Rajasthan) में रविवार को प्री मानसून मेहरबान हो गया. एक ही दिन में 10 जिलों में बारिश हुई. यहीं नहीं जयपुर (Jaipur) में तो रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है, जिससे सड़कें जलमग्न हो गई हैं. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दूसरे जिलों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. खास बात यह है कि 10 डिग्री तक तापमान गिर गया है, जिससे गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन कुछ जिलों में उमस भी परेशान कर रही है.
फिलहाल राजस्थान में मानसून के आने का इंतजार किया जा रहा है, जो समय पर ही आने की संभावना है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश होने का जयपुर में रिकॉर्ड टूटा है. जयपुर में बीते 24 घंटों में 58.2 एमएम बारिश हुई है, जो जून में एक दिन में होने वाली सर्वाधिक बारिश है. तेज बारिश से जयपुर का तापमान 10 डिग्री तक गिर गया है. शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री था, वहीं रविवार को 27.6 डिग्री पर आ गया. जयपुर के अलावा अजमेर में 5.4 एमएम, पिलानी में 2.9 एमएम, सीकर में 48 एमएम, कोटा में 20.2 एमएम, बीकानेर में 7 एमएम, चुरू में 9.4 एमएम, नागौर में 12.5 एमएम, बूंदी में 23 एमएम, बारां में 6.5 एमएम और करौली में 1.5 एमएम बारिश हुई है.
सीकर में 20 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जालौर में 40.2 डिग्री रहा. बड़ी बात यह है कि जालोर और बाड़मेर ही ऐसे जिले रहे, जहां 40 डिग्री या उससे ज्यादा तापमान रहा. दूसरे सभी में जिलों के तापमान में गिरावट आई है. सीकर में तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया है, जो प्रदेश में सबसे कम रहा. इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सीकर, बीकानेर, चुरू शामिल है.
ये भी पढ़ें-
Jodhpur में धारा 144 लागू होने के बावजूद आरएलपी ने 'अग्निपथ' के विरोध में प्रदर्शन करने का किया ऐलान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion