Rajasthan Weather Report: राजस्थान (Rajasthan) में लगातार रिकॉर्ड बना रही गर्मी ने दो दिन की राहत के बाद गुरुवार को झटका देते हुए फिर से अपने तेवर दिखा दिए हैं. नतीजा यह रहा कि पिछले दो दिन में जो औसत 2 डिग्री सेल्सियस पारा कम हुआ हुआ था, गुरुवार को उतनी ही तेज से बढ़ गया है. राजस्थान में फिर से ऐसा एक भी जिला नहीं रहा, जिसमें 40 डिग्री सेल्सियस से कम अधिकतम तापमान हो. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान तापमान वाल जिला 47.1 डिग्री सेल्सियस के साथ बाड़मेर (Barmer) रहा.
वहीं 42.3 डिग्री सेल्सियस के साथ उदयपुर में सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. उदयपुर संभाग के ही एक जिले राजसमन्द में डेढ़ दशक में पहली बार अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंचा है. अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, उदयपुर, सिरोही ही ऐसे जिले हैं, जिनमें 42 से 45 के बीच तापमान रहा. इनके अलावा शेष सभी जिलों में 45 से ज्यादा ही रहा. मौसम विभाग से उपलब्ध डेढ़ दशक के डाटा में उदयपुर संभाग के राजसमन्द में कभी भी इतना पारा नहीं हुआ, जितना गुरुवार रिकॉर्ड किया गया.
बीकानेर और जोधपुर में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राजसमन्द में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसी के साथ 15 साल में पहली बार इतना तापमान रिकॉर्ड हुआ. यही नहीं बुधवार को जो अधिकतम तापमान 42 डिग्री था, वह 24 घंटे में 5 डिग्री की उछाल के साथ 47 डिग्री पर पहुंच गया. फिलहाल मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों के दौरान 48 डिग्री तक पारा जा सकता है और भीषण लू चलेगी. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार 21 मई को जयपुर और अजमेर संभाग में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यहां धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. बीकानेर और जोधपुर संभाग में कही-कहीं बारिश होने की संभावना है. साथ ही धूल भारी हवाएं चलेंगी.
ये भी पढ़ें-